logo

शिमला जिले में ओलों और तुफान से फसलें हो गईं ध्वस्त जनता सरकार से उम्मीद लगाए बैठी है

हिमाचल की सरकार इन दिनों चुनाव प्रचार में व्यस्त है। दूसरी ओर प्रदेश के किसान बागवान भारी बारिश और ओलों से फसलें तबाह होने से परेशान है। प्रदेश की जनता को राम भरोसे छोड़ा गया है। बीते शनिवार को करीब दो घंटे तक तेज बारिश और ओलावृष्टि से सेब व अन्य फसलों को भारी नुकसान हुआ है। इनमें सेब, नाशपाती, प्लम, खुमानी के अलावा मटर, फ्रासबीन की फसलें तबाह हो गई हैं। सेब की सैटिंग पर भी मौसम की मार पड़ी है। मौसम की इस बेरुखी से किसानों और बागवानों की कमर तोड़ दी है शिमला ग्रामीण क्षेत्र के ग्राम पंचायत धरोगड़ा के संदोआ, सरेहा, गलाह, रेवग, डमोग, नतराड़, ऐशा ममनोल, बयाल व हिमरी
पंचायत के बनूना, कडाऊ, रेवग, गढेरी और ठियोग क्षेत्र के कंदरू, दलोगघाटी आदि इसमें शामिल हैं। जनता मुख्य मंत्री सुक्खू से मांग कर रही है कि वह प्रशासन को तुरंत आदेश देकर मौके का जायजा लें। साथ ही बागवानों और किसानों को मुआवजा दिया जाए। इतना ही नहीं किसानों ने बैंकों से जो ऋण लिया है उसे माफ करवाया जाए।

4
576 views